Whatsapp ग्रुप पर कर सकेंगे प्राइवेट रिप्लाई, जल्द आएंगे कमाल के फीचर

image not available

The world's most famous messaging app, WhatsApp is going to launch very amazing features very soon. The company has also started testing these features on the beta version of the app. After the completion of the testing, users using beta version will be able to enjoy these features. However later these features will also be released for the general user.

जानकारी के अनुसार व्हॉट्सएप के वर्जन 2.7315 पर बहुद जल्द कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें प्राइवेट रिप्लाई, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, शेक टू रिपोर्ट, टैप टू अनब्लॉग और शॉर्टकट लिंक जैसे कुछ खास फीचर सामने आ सकते हैं। व्हॉट्सएप के ये नए फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर जारी किए जाएंगे।

टैप टू अनब्लॉक
इसके अलावा टैप टू अनब्लॉक फीचर ने बीटा वर्जन में अपनी जगह बनाई है। इस फीचर से यूजर सिर्फ एक टैप कर के ब्लॉक कांटेक्ट को अनब्लॉक कर सकते हैं।

पिक्चर-इन-पिक्चर
यूट्यूब और गूगल मैप के बाद अब फेसबुक ने अपने मैसेजिंग एप पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर व्हॉट्सएप के साथ एक अलग विंडो में यूट्यूब या दूसरा कोई एप खोल एक्सेस कर सकेंगे।

प्राइवेट रिप्लाई
व्हॉट्सएप के इस खास फीचर के जरिए यूजर ग्रुप पर किसी भी यूजर या एडमिन को प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे। इस मैसेज को ग्रुप पर सिर्फ सेंडर और प्राइवेट रिसीवर ही देख पाएगा।

शेक टू रिपोर्ट और शॉर्टकट लिंक
व्हॉट्सएप पर बहुत जल्द शेक टू रिपोर्ट फीचर आने वाला है। इससे यूजर एप में आने वाली परेशानियों को मात्र फोन को शेक कर रिपोर्ट कर पाएंगे। वहीं, ग्रुप एडमिन शॉर्टकट लिंक फीचर के जरिए किसी भी नए यूजर को इन्वाइट करने के लिए लिंक भेज सकेगा।
Previous
Next Post »