How To Access Websites Without Internet Connection On Android




जैसा की हम सभी जानते है की इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट को चलने के लिए हमे इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है और अगर हम चाहते है की एक साथ हम कई सारी वेबसाइट को चला पाए तो उसके लिए हमको काफी फ़ास्ट इन्टरनेट की अव्सकता पड़ती है|लेकिन हममे से ज्यादातर लोगो के पास इतना फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन नहीं होता है जिस कारन कई सारी वेबसाइट को एक साथ चलने में उन वेबसाइट के कुछ वेब पेज सही से नहीं दिख पते है|तो अगर में आपसे यह कहू की आप पूरी वेबसाइट को डाउनलोड कर सकते हो और बाद में उस वेबसाइट को चला सकते हो वो भी बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के?

तो आप ऐसे वेबसाइट को डाउनलोड कर सकते है एक एंड्राइड अप्प के द्वारा|हम सभी को अपने एंड्राइड फ़ोन में इन्टरनेट चलाना बहुत पसंद होता है,इसलिए अगर आप चाहते है की किसी वेबसाइट को डाउनलोड करना तो आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हो|
  1. वेबसाइट को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है "Offline Browser"
  2. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद,एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड फ़ोन में ओपन करले फिर उसमे आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन देखने को मिलेगी जैसे निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है आप,फिर आपको (+) वाले चिन्ह में क्लिक करना होगा
not available
Screenshot

3. अब आपको अगले पेज में वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस (URL) टाइप करना होगा जिसको की आप डाउनलोड करना चाहते है और साथ में वेबसाइट का टाइटल का नाम भी टाइप करना होगा आपको,इतना करने के बाद आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे

4. अब कुछ समय का इंतज़ार करे जब तक की यह ब्राउज़र अप्प वेबसाइट के सभी वेब पेज को डाउनलोड ना करले ताकि बाद में आप उस वेबसाइट को चला पाए

5. वेबसाइट को डाउनलोड करने के बाद आपको वेबसाइट के टाइटल का लिंक मिल जायेगा और अब आप उस वेबसाइट को चला सकते है चाहे तो आप अपना इन्टरनेट कनेक्शन भी बंद कर सकते है फिर भी वेबसाइट बहुत अच्छे से चलेगी

तो दोस्तों इस तरह से आप इन्टरनेट में से किसी भी वेबसाइट को डाउनलोड करके उसको ऑफलाइन भी चला सकते है वो भी बिना इन्टरनेट कनेक्शन के|

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर कोई भी प्रॉब्लम आती है इस टिप्स को उसे करने में तो आप मुझे कमेंट में पुच सकते है में इंस्टेंट आपका जवाब दे दूंगा|

Previous
Next Post »