कैसे छुपाये अपने एंड्राइड मोबाइल में अपनी फोटोज और वीडियोस को बिना किसी अप्प्स के ...



दोस्तों वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में आपकी फोटोज और वीडियोस को छुपाने के लिए बहुत सरे एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाते है लेकिन क्या आपको पता है की उन अप्प्स से आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है और खाफी एप्लीकेशन में तो बहुत सरे ads भी आते हैं|जिससे आपको बहुत परेशानी होती होगी|

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको यह बताया है की कैसे अप अपने फोटो और वीडियोस को गैलरी में शो होने से छुपा सकते है वो भी बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे..

स्टेप्स फोटो और विडियो को छुपाने का बिना एप्लीकेशन डाउनलोड करे.

  •  इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में सबसे पहले अपने फाइल ब्राउज़र को ओपन करलेना है|
  •  उसके बाद आप उस फोल्डर में आजाये जहा आपकी फाइल्स सेव जैसे फोटोज वीडियोस etc,eg.आप निचे स्क्रीनशॉट देख सकते है |
  • मान लीजिये की आपको आपके फ़ोन के कैमरा वाली फोटोज को हाईड करना है ताकि किसी को भी वह गैलरी में ना दिखे तो आपको जाना है DCIM फोल्डर में फाइल उसके अन्दर कैमरा के फोल्डर में जाइयेऔर आप आपके कैमरा फोल्डर का नाम camera से .camera रख दे|
  •  दोस्तों .(डॉट) लगाने से आपका वह फोल्डर हाईड हो जायेगा और आपको फिर वह गैलरी में वो सभी फोटोज और वीडियोस भी शो नही करेगा|
  • और अगर आप वो छुपा हुआ डाटा दुबारा देखना चाहते है तो आप स्क्रीन शॉट में देखे जहा तीन बिंदु है उस पर क्लिक करके शो हिडन फाइल्स सेलेक्ट करे और फिर दुबारा से आप उस फोल्डर को .camera से कैमरा करदे तब वह सभी फोटोज दुबारा गैलरी में शो होने लगेगी|
  • तो दोस्तों इस आसान से तरीके आप आपनी फोटोज और वीडियोस को छुपा सकते है उमीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी|


दोस्तों पोस्ट को like करे और शेयर भी करे और फॉलो करे ऐसे updates पाने के लिए|








Oldest