दोस्तों आजकल सभी लोग एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है,ऐसे में यह Android Apps बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है| दोस्तों तो क्या आप जानते है की एंड्राइड अप्प्स से कैसे Earning होती है? चलिए में आपको बता देता हूँ की कैसे एक Android Apps से पैसे कमाए जाते है|दोस्तों आप जो Apps अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है अगर वह App फ्री है तो आपको उसमे Ads (विज्ञापन) जरुर दिखाई देते है जो Google Admob के ads होते है और जब भी कोई यूजर इन Ads को देखता है या उसपर Click करता है और गूगल इन Ads के लिए पैसे देता है तो इस तरह से Android Application के जरिये पैसा कमाया जाता है|
दोस्तों आज के इस पोस्ट में में आपको आपको बताऊंगा की कैसे आप खुद की एक Android App बना सकते है वो भी बिना किसी Coding ya Programming skill के.
Friends आप लोग यह सोच रहे होंगे की एक Android App बनाने के लिए तो बहुत सारे code लिखने की जरूरत होती है और साथ ही साथ उसको बनाने के लिए आपको कुछ Programming Language की भी जरूरत पड़ती है तो दोस्तों यह बिलकुल सही है की coding की जरूरत होती है एक android app बनाने के लिए लेकिन में आपको आज जो तरीका बताऊंगा App को बनाने का उसके लिए आपको किसी भी Programming language की knowledge की जरूरत नहीं पड़ेगी|तो चलिए में आपको खुद की एंड्राइड अप्प को बनाने के बारे में बताता हूँ|
STEPS TO CREATE AN ANDROID APPS WITHOUT CODING
STEP 1:दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में ब्राउज़ ओपन करना होगा और फिर उसमे आपको यूआरएल में टाइप करना है "www.appsgeyser.com".फिर यह पेज ओपन हो जायेगा|
STEP 2:अब आपको इस वेबसाइट में Registration करना है उसके लिए आप सबसे पहले लॉग इन बटन में क्लिक करे फिर आपके पास जो पेज खुलेगा उसमे आपको "Register a new user " लिंक पर क्लिक करना होगा और आप चाहे तो फेसबुक के आप्शन के जरिये भी खुद को रजिस्टर कर सकते है|
STEP 3:जब आप register a new user में क्लिक करेंगे तो आपके पास कुछ इस तरह का पेज खुलकर आजायेगा|
अब आपको यहाँ पर खूब सरे Templates देखने को मिलेंगे आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते है जिसे related आप खुद की App बनाना चाहते है,में यहाँ example के लिए आपको एक ब्राउज़र की App बनाकर दिखाऊंगा तो में ब्राउज़र वाले template को सेलेक्ट करूंगा और उसपर क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा|
STEP 4:फिर आपको "CREATE NOW" Button पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आजायेगा अब आपको यहाँ पर Title में websites का नाम टाइप करना होगा और Links वाले Textbox में आपको वेबसाइट का लिंक टाइप करना है जैसे की
Title:Google
Link:https://www.google.com
आपको इसी तरह से सभी Title aur links में अलग अलग वेबसाइट(जो भी आप अपने ब्राउज़र App में देखना चाहते है) की डिटेल्स टाइप करनी है फिर उसके बाद आप निचे बैकग्राउंड के आप्शन में से कोई भी बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट कर सकते है या इमेज भी लगा सकते है इतना सब करने के बाद आप Next Button पर क्लिक करे|फिर कुछ ऐसा पेज खुलकर आयेगा आपके सामने,
STEP 5:अब आपको यहाँ पर अपनी App का नाम रखना है जैसे की मैंने टाइप किया है "Superfast Browser" आप कोई भी नाम रख सकते है उसके बाद आप Next Button में क्लिक करे,फिर आपको Description टाइप करना होगा अपनी App का और उसके बाद आपको अपने Browser App के लिए एक आइकॉन सेलेक्ट करना होगा,इतना सब करने के बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है फिर आपको finally Create Button पर क्लिक करना है फिर आपके पास कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा:
STEP 6:Friends अब आपको यहाँ पर रजिस्टर करने का आप्शन आएगा आप अपनी डिटेल्स टाइप करने के बाद Sign Up Button में क्लिक करदें|तो बस ये था आपका फाइनल स्टेप इतना करते ही आपका dashboard का पेज खुल जायेगा जहा पर आपको Browser app दिख जायेगा और आप वहा से अपनी इस को डाउनलोड भी कर सकते है और अपने फ़ोन में रन कर सकते है और आप अपनी app को अगर Google Play Store में Launch करना चाहते है तो उसके लिए फ्रेंड्स आपको 25$ का Google Developer Console Buy करना होगा| और अगर आप चाहे तो आप अपनी इस App को फ्री में Amazon App Store,Aptoied App Store में लांच कर सकते है|
How To Earn From This Android App
दोस्तों हमने खुद की Android App तो बना ली है अब सवाल आता है की हमको इस App से पैसा कैसे मिलेगा तो दोस्तों उसके लिए आपको Google के Admob में अपना अकाउंट बनाना होगा और अगर आपको नहीं पता है की admob में अपना अकाउंट कैसे बना सकते है तो आप मेरे इस पोस्ट को जरुर पड़े|
Admob में account बनाने के बाद आपको वहा से Banner ads की यूनिट id और Interstitial Ads की यूनिट id को कॉपी करना है और उसके बाद अपने dashboard वाले पेज में आपको monetize ka option मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा फिर आपको वहा पर Admob के banner में banner id टाइप करनी है और Interstial ads में uski unit id type करनी है
Note:दोस्तों बस इतना करने के बाद आप आपनी app शेयर करे और उसके बाद जब आपके apps ke 100 installs हो जायेंगे फिर app में आपके Admob ke ads डिस्प्ले होंगे जिसे आपको पैसे मिलेंगे और एक बात याद रखे की जब तक आपके 100 installs नहीं हो जाते है तब तक आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा उस समय App mein केवल Appgeyser के ads शो होंगे|
विडियो में प्रैक्टिकल देखे....
Friends उमीद करता हूँ में की आप को समज आ गया होगा की कैसे आप खुद का Android App बनाकर उसके जरिये पैसा कमा सकते है,फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके बताये में इंस्टेंट रिप्लाई दे दूंगा|पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे अपने दोस्तों के साथ Because Sharing is Caring.
ConversionConversion EmoticonEmoticon