What is Google Adsense? How Can You Make Money from It?||गूगल adsense से कैसे लाखो कमा सकते है

दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जो सबसे बेस्ट तरीका है वो है Advertisement आप किसी भी प्रोडक्ट का ऑनलाइन advertisement करके उसके जरिये लाखो कमा सकते हो,तो अब बात आती है की यह advertisement पाने के लिए कहा Apply करे तो उसके लिए दुनिया नंबर 1 ads networking company है Google Adsense जो की आपको आपके प्रोडक्ट को advertisement करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है |

WHAT IS GOOGLE ADSENSE?


Google Adsense दुनिया की सबसे बड़ी और नंबर 1 की ad network कंपनी है जो की बड़े बड़े Brand के ads compaign को चलती है Google Adsense लगभग 1000 click के 1 डोलर लेती है advertiser से.अगर आपको online earning करनी है तो adsense के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है|Online earning के बेस्ट तरीके जैसे की Youtube channel बनाकर earning करना हो या फिर आपको कोई Blog बनाकर earning करना हो तो इन सभी तरीको से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Google Adsense अकाउंट होना बहुत ही जरुरी है Youtube या Blog हो दोनों में ही आपको ads के जरिये ही earning होती है और ये ads Google Adsense के जरिये ही शो होते है और जब कोई यूजर उन ads पर क्लिक करता है तो उसके जरिये ही एअर्निंग होती है|

HOW TO CREATE GOOGLE ADSENSE ACCOUNT?

Google Adsense ऑनलाइन पैसा कमाने का एक सरल और मुफ्त तरीका है यदि आपने कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाया है और इसके साथ पैसे कमाने के लिए चाहते हैं, तो आप Google AdSense खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं। Google ऐडसेंस विभिन्न आकारों और वेबसाइट के प्रकाशकों को लक्षित Google विज्ञापनों के जरिये पैसे कमाने के लिए अनुमति देता है, जो आपकी वेबसाइट पर दिखाई देगा।

Step 1:Create a gmail account,if not created.

Google Adsense में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक gmail account होना चाहिए अगर आपके पास gmail account नहीं है तो आप पहले gmail id  बना ले|

Step 2:Create Google Adsense Account For Youtube Channel. 

अब अगर आपके पास Youtube Channel है तो आप 10k व्यूज हो जाने के बाद monetize option में जाकर वहा से monetization enable karenge तो वह आपको एक new page में लेजयेगा जहा आपको आपके youtube channel का लिंक और जो जो डिटेल्स मांगी जाती है वो सभी इंटर करनी पड़ेगी और उसके बाद सबमिट करदे फिर आपका adsense account बन जायेगा youtube channel ke लिए|

Step 3:Create Google Adsense Account for Blog.

दोस्तों अगर आपके पास ब्लॉगर का ब्लॉग ही तो आप पहले 15 se 30 पोस्ट लिख ले और उसके बाद ब्लॉगर में earning ke option में क्लिक करे उसके बाद आप अपने gmail account ki details enter kare fir आपके ब्लॉग का url address enter karey और जो जो डिटेल्स enter करने के लिए वहा option आयेगा  वो सभी डिटेल्स सही सही इंटर करदे फिर 3 se 7 दिनों का समय लगेगा आपके ब्लॉग को review karne में उसके बाद अप्रूवल मिल जायेगा और इस तरह से आप ब्लॉग के लिए अपना adsense account bana sakte है|

To dosto umid hai apko mera yeh post acha laga hoga agar apko pasand aaya ye post to please share kare apne un sabhi dosto ke sath jo online earning karna chahtey hai because sharing is caring




Previous
Next Post »