iPhone 7 को टक्कर दे रहा है Mi का यह स्मार्टफोन



प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी शाओमी लगातार एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करते आ रहा है।शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi मैक्स प्राइम को सभी नए फीचर्स से लैस किया गया है। अगर एमआई Mi मैक्स प्राइम का iPhone 7 से कंपैरिजन किया जाए तो स्क्रीन से लेकर बैटरी तक के मामले में iPhone 7 इससे पीछे है।जबकि दोनों स्मार्टफोन की कीमत में लगभग 30000 रुपये का अंतर है।अगर आप कम कीमत में सभी नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं,तो Mi मैक्स प्राइम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
Mi मैक्स प्राइम और आईफोन 7 के फीचर्स में अंतर:
Mi मैक्स प्राइम में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है,जबकि iPhone 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है,Mi मैक्स प्राइम का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सेल का है,जबकि आईफोन 7 का 750*1334 पिक्सेल का है,Mi मैक्स प्राइम का बैटरी 4850 एमएएच का है,जबकि iPhone 7 का 1960 एमएएच का है,Mi मैक्स प्राइम में 4 जीबी रैम दिया गया है,जबकि आइफोन 7 में 2 जीबी, Mi मैक्स प्राइम में 128 जीबी रोम दिया गया है,जबकि आइफोन 7 में 32 जीबी,Mi मैक्स प्राइम मार्शमैलो पर रन करता है,जबकि iPhone 7 iOS 10 पर रन करता है,Mi मैक्स प्राइम का कैमरा क्रमश: 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है,जबकि iPhone सेवन का रियर और फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।Mi मैक्स प्राइम की कीमत 18999 रुपये है, जबकि आइफोन 7 का कीमत 48990 रुपया है।
इतना अधिक अंतर होने के वाबजूद भी आप Mi मैक्स प्राइम खरीदना चाहेगें या फिर आइफोन 7 ? आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो,तो आप इसे लाइक,शेयर और हमें फॉलो जरूर करें।
Previous
Next Post »